पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक नगर पंचायत मुख्यालय के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव का आयोजन गुरुवार को सफलता पूर्वक हुआ। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी एवम विद्यालय प्रधान अरुण कुमार बर्नवाल ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया , जिसमें स्पर्धा के सफल प्रतिभागियों का परिणाम घोषित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के सपर्धा क्विज, निबंध, आशु भाषण , पेंटिंग , स्पेलिंग बी एवम क्रास वर्ड में 30 विद्यालय के 250 प्रतिभागियों ने जूनियर एवम सीनियर वर्ग में भाग लिया । सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय कुमार सिंह एवम बीआरसी प्रभारी रहमत अली मंसूरी ने किया। हालांकि मशरक के 70 विद्यालय में सिर्फ 30 विद्यालय के प्रतिभागी ही शामिल हो पाए इस तरह 40 विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण सैकड़ो छात्र छात्रा प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित हो गए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि तरंग मेधा उत्सव प्रखंड के सभी मध्य, माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को कराना था। जो विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन नही कर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में नही आ पाए उनसे शो कॉज किया जाएगा। सभी स्पर्धा के चयनित प्रतिभागियों को सोमवार को पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय तरंग मेधा उत्सव में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक महेश प्रसाद चौरसिया, संजय कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, रामाशंकर साहनी, चंदन कुमार, सूरज कुमार कुशवाहा, विवेक कुमार, आराधना कुमारी, सरिता चौबे,सुमन गुप्ता एवम अभय कुमार सिंह रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा