राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक एवं महान समाजसेवी शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि की 78वीं जयंती जागृति दिवस के रुप में समारोह पूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता रमाशंकर गिरि विचार मंच के अध्यक्ष एवं श्रमिक नेता राजेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजोद्धार संघ बिहार के राज्य महासचिव कैलाश पंडित ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि को एक महान योद्धा बताते हुए उनके कृत्यों की विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट अतिथि के रुपमें उपस्थित विवेकानन्द ट्रस्ट के अध्यक्ष सह अधिवक्ता चन्द्रभूषण प्रसाद वर्मा ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि रमाशंकर गिरि एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। जिन्हें मैने करीब से देखा और जाना है। मौजूदा परिस्थिति में उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष व समारोह के विशिष्ट अतिथि शिवनाथ पुरी ने शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि को सामाजिक क्रांति का अग्रदूत बताते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में समानता थी। जो उन्हे एक महान पुरुष की श्रेणी में खडा करता है। इस अवसर पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि का. रमाशंकर गिरि के पदचिन्हों पर चलकर ही समाज को एक नई दिशा दे सकते। मौके पर शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अवकाश प्राप्त शिक्षक शिवनाथ पुरी को एवं जलेश्वर पंडित को बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से अंग वस्त्र के साथ ही सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने आगत अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन अर्पित किया। इस जयंती समारोह को सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. राजेश यादव, अधिवक्ता अभिषेक रंजन, शहीद स्मारक समिति के सचिव सुमन गिरि, कन्हैया यादव, गुड्डू कुशवाहा, रजनीश सिंह, लक्ष्मण कुमार, प्रमोद जायसवाल, अजय कुमार, साकार रजा सहित कई शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन