पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत के गोढ़ना गांव के वार्ड-8 में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से भैस की मौत हो गई। सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि गोढना गांव के वार्ड-8 के निवासी अच्छेलाल राय की भैस गोढना उच्च विद्यालय के प्रांगण में बंधी थी उसी दौरान एकाएक जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे भैस की मौत हो गई। गनीमत रही कि पशुपालक के घर का कोई सदस्य इसके जद में नहीं आया। मुखिया ने इसकी जानकारी पशु अस्पताल और अंचल कार्यालय में दे दिया है। मुखिया ने बताया कि पशुपालक भैंस पालते हैं और दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने हैं भैस के मरने से क्षति हुई है। वही जजौली गांव में वार्ड-6 के वार्ड सदस्य की भैस पर भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पशु चिकित्सालय और थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी