मशरक में बाढ़ पीड़ितों के बीच जदयू राज्य परिषद सदस्य ने राहत सामग्री का किया वितरण
बनियापुर(सारण)। जदयू राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र कुमार ओझा ने बुधवार को बनियापुर विधानसभा अंतर्गत मशरख प्रखण्ड के कर्ण कुदरिया, चाँद कुदरिया, हरपुर जान,चालीस आरडी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों के बीच शिविर लगाकर राहत सामग्री का वितरण किया। साथ ही आगे भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया। राहत सामग्री के पॉकेट में चूड़ा, गुड़, मोमबती और माचिस की पैकिंग की गई थी। बाढ़ की विभिषिका झेल रहे लोग राहत सामग्री प्राप्त कर काफी प्रफुल्लित दिखे। इस दौरान जदयू नेता ने कहा कि आपदा की घड़ी में पीड़ितों की सहायता से बड़ा कोई धर्म नही है। ऐसे में बाढ़ और कोरोना की दोहरी मार झेल रहे लोगों की सहायता करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। इस दौरान पीड़ित परिवार के प्रत्येक सदस्यों को मॉस्क भी उपलब्ध कराई गई और कोरोना काल मे सजग और सतर्क रहने का अनुरोध किया गया। मालूम हो कि दो दिन पूर्व भी जदयू नेता वीरेंद्र ओझा द्वारा पहल कर लखनपुर चौक पर प्रशासनिक स्तर पर राहत केंद्र खुलवाया गया था। साथ ही बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ तीन नाव की भी व्यवस्था कराई गई थी।मौके पर भोला प्रसाद, रमेश सिंह ,विजय मिश्र, दीनबंधु तिवारी, उपेंद्र सिंह, ब्रजेश सिंह, कान्तु ठाकुर, जब्बार हुसैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा