राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रिविलगंज नगर पंचायत कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशासक रंजन कुमार का असामयिक निधन गुरुवार की रात हो गया। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुरी (गुदरी) मुहल्ला स्थित एक किराए के मकान से उनका शव बरामद किया। हालांकि मौत की मुख्य वजह क्या है ? इसकी सही जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। रंजन कुमार अकेले ही एक किराये के मकान में रहते थे। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। लेकिन सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी। पुलिस ने सदर अस्पताल छपरा में शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद पटना से आये मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया। आपको बता दें कि रंजन पटना के रहने वाले थे। मौके पर सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, रिविलगंज बीडीओ लालबाबू पासवान, सीओ संगीता कुमारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि किशोर सिंह पप्पु, सुमन कुमार, निरंजन कुमार, नाजिर कृष्णा सिंह, टैक्स दरोगा शंकर चौरसिया, कमलेश कुमार सिंह, सुबास चौधरी, ब्रजेश कुमार, वार्ड पार्षद विकास आदि मौजूद थे। आपको बताते चले की नवगठित कोपा नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में भी कार्यरत थें।
रिविलगंज के कार्यपालक पदाधिकारी का फाइल फोटो


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा