- सेतु के लिए शीध्र ही निकाली जाएगी निविदा, 42 महीनों में निर्माण कार्य को करना होगा पूरा
- सोनपुर के गंगाजल से गंगा नदी पार करते हुए दीघा घाट जुड़ेगा पुल से, सांसद ने की पहल
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। तीन वर्षों के निरंतर प्रयास के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रयास से जेपी सेतु के समानांतर सारण पटना से जोड़ने के लिए एक और पुल के निर्माण की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गई है। जिसका प्रारूपण अंतिम चरण में है। बकौल सांसद शीघ्र ही इसकी निविदा निकलेगी और निविदा के पश्चात 42 महीनों में चयनित संवेदक को पुल निर्माण पूर्ण करना होगा। सांसद रूडी ने बताया कि निर्माण से संबंधित मेमोरेंडम फिलहाल वित्त मंत्रालय और नीति आयोग के पास विचाराधीन है। जेपी सेतु का निर्माण जिस उद्देश्य से कराया गया था वह पूरा नहीं हो रहा है। सारण प्रमंडल को घनी आबादी को देखते हुए जेपी सेतु का संकरापन द्रुतगामी यातायात में बाधक है इसलिए मैंने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से जेपी सेतु के समानांतर एक अन्य सड़क पल की मांग की थी। जिसे उन्होंने स्वीकार किया।
पुल की लागत 2860.05 करोड़ रुपये:
4.55 किलोमीटर लंबाई वाले इस पुल की लागत 2860.05 करोड़ रुपये है। रूडी ने बताया कि लागत राशि मे जमीन अधिग्रहण के साथ ही संपर्क पथ के निर्माण की राशि भी समाहित है। साथ ही निर्माण के पश्चात 10 वर्षो तक संवेदक को पुल का रख-रखाव की जिम्मेदारी भी निभक्नी होगी। सारण में सोनपुर के गंगाजल से पुल शुरू होकर गंगा नदी को पार करते हुए पटना के दिघा घाट पर मिलेगा।
उच्च तकनीक के नए 6-लेन एच.एल./एक्स्ट्रा डोज्ड केबल ब्रिज का होगा निर्माण लोगों को होगी सहूलियत
स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि मौजूदा दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के पश्चिमी किनारे के समानांतर गंगा नदी पर उच्च तकनीक के नए 6-लेन एच.एल./एक्स्ट्रा डोज्ड केबल ब्रिज के निर्माण होगा। यह नया पुल मौजूदा 2-लेन जेपी सेतु पुल के 180 मीटर की दूरी पर होगा जो गंगा नदी के उपर 4556 मीटर लंबा होगा। 4 लूप्स, 1 वीयूपी, 1 एलवीयूपी दक्षिणी अप्रोच (दीघा-पटना), 1 वायाडक्ट, 1 लूप, 1 वीयूपी, 1 एलवीयूपी, 5 बॉक्स कल्वर्ट्स, 1.669 किलोमीटर एप्रोच के साथ दोनों तरफ सर्विस रोड और मुख्य कैरिजवे पर 1 टोल प्लाजा और नॉर्थ एप्रोच (गंगाजल) पर सर्विस रोड पर 1 टोल प्लाजा का निर्माण किया जायेगा। जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।
जेपी सेतु के समानांतर छह लेन वाले सड़क सेतु का उपहार शीघ्र ही:
सारणवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देता हूं कि जिनके कुशल विकासवादी नेतृत्व में जेपी सेतु के समानांतर छ: लेन वाले सड़क सेतु का उपहार शीघ्र ही आमजन को मिलेगा। यह पुल बुद्ध सर्किट के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में वैशाली और केशरिया में बुद्ध स्तूप को बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा। इस पुल से केवल पूर्वी बिहार के लोगों को ही नही बल्कि उत्तर बिहार के कई जिलों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित एनएच-139W पटना को बेतिया से एनएच-727 पर जोड़ता है, जिससे इन दो शहरों के बीच की दूरी लगभग 60 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसलिए उत्तर प्रदेश और नेपाल की ओर बीरगंजह से जाने वाला प्रमुख यातायात इस नए संरेखण को अपनाएगा जिससे इस पुल का महत्व और अधिक बढ़ जायेगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन