- बलपूर्वक खाली कराई सरकारी जमीन, मौके पर मौजूद थे कई पदाधिकारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नरायणपुर में शुक्रवार को फिर एक बार अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासन का बुल्डोजर चला।बलपूर्वक जेसीबी की सहायता से कब्जा किए गए जमीन को खाली कराया गया। तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता के नेतृत्व में कब्जा किए गए जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया।अंचलाधिकारी ने बताया की नरायणपुर में एक पड़ोसी द्वारा दूसरे पड़ोसी का जमीन अतिक्रमण किए हुए था। जिसकी शिकायत सुनील प्रसाद द्वारा की गई थी।जिसके आलोक में अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भेजी गई थी।लेकिन बार नोटिस भेजने के बावजूद भी उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था।नरायणपुर के चन्द्रमा महतो द्वारा अपने पड़ोसी का जमीन अतिक्रमण किया गया था। जिसे बलपूर्वक हटवाया गया।अतिक्रमण हटवाने पहुंचे टीम में राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, सीआई योगेन्द्र सिंह, राजस्व कर्मचारी प्रेमनाथ मिश्रा, बद्री विशाल मिश्र, अमीन अविनाश शर्मा, संजय साह, जिला से आए पुलिस जवान सहित तरैया पुलिस टीम के अधिकारी एवम जवान शामिल थे। इधर 06 सितंबर को भी तरैया के बगही में सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध प्रशासन का बुल्डोजर चला था। सीओ की इस पहल से जहा पीड़ितो में खुशी की लहर है।वही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन