राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। पुरानी पेंशन एवं समान काम के समान वेतन को लेकर शनिवार को मांझी प्रखंड के शिक्षकों का सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। यह जानकारी देते हुए राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई-मांझी के अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सम्मेलन में भारी संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल होंगे। सम्मेलन में शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी सहित एमएलसी प्रो. बीरेन्द्र नारायण यादव, मांझी अंचल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी के अलावा बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, प्रमंडलीय सचिव प्रभुनाथ राय सहित सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश यादव एवं जिला सचिव मंजीत तिवारी भी शामिल होंगे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण