राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। पुरानी पेंशन एवं समान काम के समान वेतन को लेकर शनिवार को मांझी प्रखंड के शिक्षकों का सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। यह जानकारी देते हुए राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई-मांझी के अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सम्मेलन में भारी संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल होंगे। सम्मेलन में शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी सहित एमएलसी प्रो. बीरेन्द्र नारायण यादव, मांझी अंचल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी के अलावा बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, प्रमंडलीय सचिव प्रभुनाथ राय सहित सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश यादव एवं जिला सचिव मंजीत तिवारी भी शामिल होंगे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि