राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में दो दिनों से हल्की बारिश हुई है। आगे भी तीन दिनों तक रिमझिम बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप पिछले कुछ दिनों में हल्की से माध्यम दर्जे की बारिश हुई है। प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। ताजा पूर्वानुमान में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद छिटपुट बारिश होने के आसार जताए गए हैं। बता दें कि बिहार के कई हिस्सों में मानसून के इस सीजन में अच्छी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है। इसके चलते आम जनजीवन के साथ ही खेतीबारी का काम भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस बार बारिश के मौसम में सामान्य बरसात न होने के बावजूद प्रमुख नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण