राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यरत तकनीकी सहायक ने अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में तकनीकी सहायक जेई मोहमद राजा करीम ने पहाड़पुर निवासी मुखिया पति मुनचुन सिंह को नामजद आरोपित बनाया है। इनका आरोप है कि तकनीकी सहायक को पंचायत सरकार भवन के जीर्णोद्धार को लेकर निरीक्षण के लिये बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर कहा गया कि कार्यपूर्ण हो चुका है। एमबी बुक कराने का दबाव बनाया जाने लगा। जब तकनीकी सहायक दबाव का विरोध किया। एमबी बुक करने से इनकार किया तो मुखिया व इनके कार्यकर्ताओ द्वारा गाली-गलौज व मारपीट पर उतर आये और मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है। इधर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मुखिया पति मुनचून सिंह ने कहा आरोप बेबुनियाद व निराधार है। तकनीकी सहायक घुस मांग रहे थे। जिसका मैं विरोध किया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन