- वन विभाग द्वारा तरैया प्रखंड में 16 हजार 136 पौधों का होगा वितरण- प्रभारी वनपाल
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन हरियाली के तहत अब पंचायत और गांवों को भी हरा-भरा किया जायेगा। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये ताकि दूषित पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाया जा सके। पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखने के उद्देश्य से ही बिहार सरकार के वन विभाग द्वारा अब जीविका दीदियों के माध्यम से पंचायत में प्रत्येक घरों में फलदार पौधे उपलब्ध कराई जायेगी तथा उक्त पौधे को जीवित रखने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी। तरैया वन विभाग के प्रभारी वनपाल राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि वन विभाग द्वारा प्रखंड में बनाये गये नर्सरी केंद्र में फलदार पौधे रखे गये है। जिन्हें जीविका दीदी नर्सरी से निःशुल्क पौधे लेकर पंचायत के प्रत्येक घरों में पांच-पांच पौधे निःशुल्क उपलब्ध करायेंगी। ताकि सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल-जीवन हरियाली का लोगों को सीधे लाभ मिल सके और पर्यावरण को हरा-भरा रखा जा सके। इस योजना को सफल बनाने में आमजनों का सहयोग महत्वपूर्ण है, तभी पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ किया जा सकता है। वनपाल श्री प्रसाद ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा किसी भी शुभ कार्य करने से पहले अपने घर के आस-पास एक पौधे जरूर लगाएं तथा उस पौधे को सुरक्षित रखने का संकल्प ले। तभी बिहार सरकार की यह योजना सफल होगी तथा पर्यावरण स्वच्छ व शुद्ध होगा।
फोटो- प्रभारी वनपाल


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा