राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के साधपुर के वार्ड नंबर 7 महादलित बस्ती में नल जल योजना ध्वस्त हो गई है। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। इस आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। सुदर्शन राम महावीर राम गोविंदा सिंह अजीत मांझी जमुना मिश्रा सोनू पाण्डेय,अशोक राम जितेंद्र राम शिवकुमार मांझी, राजकुमार राम समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल है जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलता है ,परंतु वह पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी के गांव होने तथा पदाधिकारियों को कई बार आवेदन देने के बावजूद भी आज तक नल जल में सुधार नहीं हुआ पूर्व के वार्ड सदस्य ने अभी तक वर्तमान वार्ड सदस्य को चार्ज नहीं दिया है। जिस कारण नल जल योजना बाधित है।अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी कार्य नहीं होने पर स्थानीय लोग काफी परेशान है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र ही नल जल योजना शुरू नहीं होती है, तो ग्रामीण वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के पास जाएंगे और व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी