राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। एकमा -मांझी मुख्य पथ के नवलपुर गांव के समीप शनिवार को किसी चारपहिया से मोटरसाइकिल में ठोकर लगने से मांझी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी गभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से मांझी पीएसी में भर्ती कराया गया है। जिसका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी सरजू मंडल अपने गांव से मोटरसाइकिल से अंचल कार्यालय जा रहे थे। तभी मांझी के तरफ से तेज गति से आ रही एक चारपहिया बाहन के ठोकर मारकर फरार हो गया लोगो ने सड़क पर तड़पते देख उन्हों उठाकर मांझी स्वास्थ्य केंद पर पहुचाया और इसकी सूचना माझी थाना प्रभारी को दिया। जांच उपरांत पहचान राजस्व कर्मचारी के रूप में हुआ वे बंगरा, घोरघट, कौरु-धोरु, मांझी पश्चिमी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है। इसकी जानकारी मांझी अंचलाधिकारी धनज्जय कुमार को मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंच उनका कुशल क्षेम जाना।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम