राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। एकमा -मांझी मुख्य पथ के नवलपुर गांव के समीप शनिवार को किसी चारपहिया से मोटरसाइकिल में ठोकर लगने से मांझी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी गभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से मांझी पीएसी में भर्ती कराया गया है। जिसका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी सरजू मंडल अपने गांव से मोटरसाइकिल से अंचल कार्यालय जा रहे थे। तभी मांझी के तरफ से तेज गति से आ रही एक चारपहिया बाहन के ठोकर मारकर फरार हो गया लोगो ने सड़क पर तड़पते देख उन्हों उठाकर मांझी स्वास्थ्य केंद पर पहुचाया और इसकी सूचना माझी थाना प्रभारी को दिया। जांच उपरांत पहचान राजस्व कर्मचारी के रूप में हुआ वे बंगरा, घोरघट, कौरु-धोरु, मांझी पश्चिमी पंचायत के राजस्व कर्मचारी है। इसकी जानकारी मांझी अंचलाधिकारी धनज्जय कुमार को मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंच उनका कुशल क्षेम जाना।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा