राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)।थाना क्षेत्र में नगर पंचायत एकमा बाजार के एकमा-चेतन छपरा सड़क पर हंसराजपुर-हरपुर गांव के सारण गंडक नहर पुल के समीप स्थित एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में स्टेशनरी दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात में लगभग 10 हजार रूपये नकदी व कुछ स्टेशनरी के समान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। इस संबंध में डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव निवासी दुकानदार अरूण कुमार सिंह ने बताया कि वह हर दिन की तरह शुक्रवार की रात्रि में अपनी दुकान बंद कर अपने निवास पर चले गए। देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके दुकान का तोड़ कर 10 हजार रुपये नकद समेत अन्य उपकरणों चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि इस घटना की लिखित सूचना एकमा थाने को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि