राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड के ककरहट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 के निवासी शेषनाथ मल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है। जिसमे पीड़ित ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त से 40 हजार रुपए खाता में आया था। पैसा निकाल कर घर निर्माण कार्य के लिए रखा था। इसी दौरान मेरे वार्ड के वार्ड सदस्य राजीव कुमार आए और मेरी पत्नी जो गूंगी है उसको डरवा धमका कर उसको इशारे में बोलकर 20 हजार रुपये ले लिए। घर आने पर जानकारी मिलते ही वार्ड सदस्य से पूछा तो उसने बताया कि यह पैसा नही लेकर देते तो दूसरा क़िस्त आपका नहीं मिलता। जल्द ही आपका पैसा मिल जाएगा। तब से आज तक हम दौड़ते रह गए पैसा नहीं मिला। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पूछने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच टीम बना दी गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि