राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष डाॅ ए एच अंसारी ने बताया कि एनएफआईआर का 30 वाँ वार्षिक अधिवेशन सिकन्दराबाद में सम्पन्न हुआ। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा तीसरी बार एनएफआईआर, नई दिल्ली के जोनल सचिव निर्वाचित हुए हैं। इससे पूरे वाराणसी मण्डल सहित पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों में ख़ुशी है। सिकंदराबाद अधिवेशन में भाग लेने के लिए छपरा से एस आर सहाय केन्द्रीय सहायक मंत्री के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों का दल गया था। जिसमें अमिताभ गौतम, प्रेमनाथ सिंह, सुनील कुमार साह द्वितीय, राजीव कुमार, धीरेन्द्र यादव आदि कर्मचारी नेता भी शामिल थे। वाराणसी मण्डल के विभिन्न कार्य स्थलों जैसे- मसरख, थावे, सिधवलिया, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, सिवान, मऊ, बलिया, आज़मगढ़, औड़िहार, वाराणसी सीटी वाराणसी, इलाहाबाद सीटी और मंडुआडीह से पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के नेतृत्व में हज़ारों कर्मचारियों ने भाग लिया। वाराणसी से मंडल मंत्री मुरारी लाल मिश्रा के नेतृत्व में कर्मचारियों का दल शामिल हुआ। सिकंदराबाद अधिवेशन में भाग लेने के लिए कर्मचारियों को लेकर गोरखपुर से डेलिगेट स्पेशल ट्रेन गई थी। एनएफआईआर के इस वार्षिक अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित किए गए। फेडरेशन ने केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय से रेल कर्मचारियों की ज्वलंत मुख्य मांगों को अविलंब मानने की अपील की। जिसमें एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना, तकनीकी कैडर के कर्मचारियों का समयबद्ध पदोन्नति करना, वरिष्ठ टेक्निशियन का पदनाम बदलना, कांटावाला को पुनर्गठन में 4200 ग्रेड पे देना, ट्रेक मेंटेनरों की लंबित मांग 4200 ग्रेड पे देना और एलडीसीई द्वारा दूसरे विभागों में जाने का अवसर देना, सहायक लोको पायलट का प्रारंभिक ग्रेड पे 2800 करना, ख़ाली स्थानों को शीघ्र भरना, नीजिकरण एवं निगमीकरण बंद करना आदि हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा