- मक्के के तैयार फसल को इन जानवरों द्वारा पहुँचाया जा रहा है, नुकशान
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। नीलगायों और सुअर के बढ़ते आतंक से किसान इन दिनों काफी चिंतित दिख रहे है। झुंड बनाकर चलने वाले इन पशुओ द्वारा फिलवक्त मक्के और सब्जियों की फसल को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुचाये जाने से किसानो को आर्थिक क्षति उठानी पर रही है। महेश राम,लक्ष्मण पांडेय, उमेश राम आदित्य कुमार, संजीत कुमार, अमन राम, सहित दर्जनों किसानो ने बताया की रात के समय इन पशुओं द्वारा झुण्ड में खेतो में पहुँच फसलो को रौंदे जाने से फसले बर्बाद हो रही है। फिलवक्त खेतों में मक्के की फसल में भुट्टे लग चुके है। मगर फसल तैयार होने में करीब एक पखवाड़े लगने की बात बताई जा रही है। इस बीच रात्रि के समय मे इन हिंसक पशुओं द्वारा खेतों में प्रवेश कर खड़ी फसलों को तोड़कर यत्र-तत्र बिखेर दिया जा रहा है। जो किसानों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। किसानों की माने तो कभी- कभी इन पशुओं द्वारा हिंसक रूप अपनाने और आक्रमण करने से कई किसान जख्मी हो चुके है। इसलिये रात में इन पशुओं को भगाने के लिये किसान हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। प्रखंड के कई गाँवो में हाल के दिनों में इन पशुओं की संख्या में बृद्धि हुई है। जिससे किसान भाई अपने फसलों की सुरक्षा को लेकर असहज महशुस कर रहे है। कई किसानों ने बताया कि जानवरों द्वारा फसल नुकसान की सूचना देने के बाद भी न तो कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा जांच की जाती है, न ही किसी प्रकार की मुआवजा उपलब्ध कराई जाती है।
फ़ोटो(नुकशान मक्के की फसल को दिखाता किसान)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम