- सर्व सम्मति से पूर्व मुखिया श्रवण कुमार को मनोनीत किया गया संघ का अध्यक्ष
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के बेदौली पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को सामाजिक संगठन जन सुरक्षा मंच के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित कर संगठनात्मक संरचना का विस्तार किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव व सरेया पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार को अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है। वही कराह पंचायत के मुखिया अरूण कुमार दास और बनियापुर पंचायत के पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। जबकि प्रभु प्रियदर्शी को संगठन मंत्री, नवल किशोर कुशवाहा को महासचिव, समाजसेवी रविन्द्र कुमार राम को सचिव, उपेंद्र राय को कोषाध्यक्ष, बिक्रम चौधरी को प्रवक्ता एवं धर्मेन्द्र बैठा को आईटी सेल का जिम्मा सौंपा गया। मालूम हो कि जन सुरक्षा मंच एक सामाजिक संगठन है। जिसका उद्देश्य समता मूलक समाज का निर्माण एवं कमजोर असहाय लोगों को हर संभव सहायता करना है। मौके पर मौजुद संघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि जन सुरक्षा मंच कोरोना काल से ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जरुरतमंदो और लाचार लोगों के सेवा में लगी है और आगे भी समाज के सभी वर्गो के कमजोर व असहाय लोगों के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी। मौके पर मनोज सत्यम,प्रेमचंद मांझी, प्राण दास, अरूण महतो, संतोष साह, सुधीर कुमार गुप्ता, दिलीप राम, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार राम, राजेश पासवान, प्रेमचंद मांझी, ताराचंद मांझी सहित संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फ़ोटो(जन सुरक्षा मंच के संगठन विस्तार को लेकर बैठक करते संघ के सदस्य)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा