संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मीटर बाईपास कर बिधुत ऊर्जा चोरी करने के मामले में बनियापुर प्रशाखा के जेइ पंकज कुमार सुमन ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें एक उपभोगता को आरोपित करते हुए 12 हजार रुपये राजस्व क्षति का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में जेई ने बताया है कि विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध दल का गठन कर छापेमारी की गई।इस दौरान डाढ़ीबाढ़ी में श्यामबाबू यादव के आवासीय परिसर में जांच के क्रम में पाया गया कि इनके द्वारा मीटर बाईपास कर बिधुत ऊर्जा की चोरी की जा रही है। जिससे बिधुत विभाग को 12 हजार तीन सौ रुपये की राजस्व क्षति की बात बताई गई है। छापेमारी दल में जेई पंकज कुमार सुमन के अलावे मानवबल शैलेश कुमार, अरुण कुमार, दीपक कुमार, बीरबहादुर राम, सर्वेश कुमार चतुर्वेदी शामिल थे। बिधुत अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम