अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण समूह (B.A.P.W.D) के द्वारा जलालपुर बाजार स्थित ओम अमृत मेडिकल कॉलेज मे जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखंड स्तरीय कार्यकारणी एवं पंचायत स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया गया। सांथ हीं सरकार द्वारा दिव्यांग जनो के लिए दी जाने वाली सभी सुविधाओं पर प्रकाश डाला गया और सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधा सभी जरुरतमंद दिव्यांग जनो तक आसानी से पहुंचे, इसके लिए समूह के प्रखंड के कार्यकर्ताओं एवं पंचायत स्तरीय कार्कर्ताओं को जागरुक किया गया। मौके पर दिव्यांग सशक्तिकरण समुह के जिला अध्यक्ष मोहित कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मुकुंद कुमार, सचिव सुनील शर्मा, खेल प्रभारी अमीत कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सोनी सिंह, सदर अनुमंडल अध्यक्ष चुनमुन कुमार मिश्रा, एवं जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, डा. ओम प्रकाश अमृत, शैलेन्द्र कुमार साधु, उदय नारायण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सुम़ंत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उत्तम बैठा सहित कई दिव्यांग बंधु गण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा