अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर पत्र देते हुए आग्रह किया कि मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा बिहार में कंप्यूटर, इंफॉर्मेशन प्रौद्योगिक या इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में युवाओं और युवतियों को फाउंडेशन कोर्स, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा कोर्स तथा इस क्षेत्र में उच्च स्तर की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण देने वाली कोई संस्था नहीं है। ऐसी संस्थाओं के अभाव में हमारे संसदीय क्षेत्र के वैसे छात्र छात्राओं को जिनकी रूचि कंप्यूटर, इंफॉर्मेशन प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में है। उन्हें शिक्षण प्रशिक्षण के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस क्षेत्र में शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हमारे संसदीय क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष हजारों हजार की संख्या में छात्र-छात्राएं अन्यत्र दूरदराज के क्षेत्रों में जाते हैं। इस परिस्थिति में शिक्षण प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं, युवतियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही अत्यधिक आर्थिक खर्च का भी बोझ उठाना पड़ता है |इसलिए मेरे संसदीय क्षेत्र में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत संस्था राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के सेंटर की स्थापना महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में करना अत्यंत ही आवश्यक है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जनहित एवं छात्र छात्राओं के हित में मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज बिहार में “नाइलिट” सेंटर की स्थापना कराने हेतु कृपया अपने स्तर से आवश्यक आदेश/ निर्देश देने का कष्ट करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा