बाबाजी। राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। जिला के वार्ड सदस्य संघ के बैनर तले गड़खा प्रखंड में वार्ड सदस्यों का बैठक का आयोजन बीबीपुर मठिया के प्रांगण में हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता कमलेश शाह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड संघ बिहार प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रंजन बाबा एवं अध्यक्ष राजकुमार जी ने भाग लिया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी 23 पंचायतों के वार्ड सदस्यों के साथ-साथ सारन जिला के 20 सो प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का संचालन वार्ड संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन प्रसाद ने किया। सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश प्रवक्ता रंजन बाबा ने कहा कि मुखिया से लेकर अधिकारी एवं पदाधिकारी गण वार्ड सदस्य के अधिकार का हनन करने में लगे हुए हैं। जो इस संघ को कभी स्वीकार नहीं होगा और इसके लिए वार्ड संग सारण जिला में महाआंदोलन करेगे । मौके पर वार्ड संघ सारण जिला के गरखा प्रखंड का गठन किया गया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर राय, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, निखिल राय, बड़े लाल ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू जान, अरुण कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राजा अंसारी, आनंदी राय, प्रवक्ता अमीन राय, छेदी प्रसाद यादव, सचिव मुकेश गिरी, अहमद अंसारी, अमरनाथ जी, प्रिंस कुमार पांडे और वार्ड कार्यसमिति सदस्यों में मोहन राय प्रमोद कुमार पंडित रंजीत पाठक एवं कोषाध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। चुनाव प्रभारी के रूप में चंदन प्रसाद को प्रदेश द्वारा मनोनीत किया गया था। इस अवसर पर सैकड़ों वार्ड सदस्य उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा