प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने जेपीयू के महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को एक बार फिर से निराश किया। 13 सितंबर से होने वाली स्नातक सत्र 2018- 21 की परीक्षा एक बार पुनः स्थगित कर दी गई है। बताते चलें कि दूसरी बार इस परीक्षा को जयप्रकाश फिर विद्यालय प्रशासन द्वारा स्थगित किया गया है। उक्त आशय का पत्र जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर फारुक अली के आदेश से परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार सिंह के द्वारा सोमवार को निर्गत किया गया है। जिसमें उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्यो को सूचित किया है कि 13 सितंबर से स्नातक प्रतिष्ठा सत्र 2018-21 की परीक्षा संभावित थी जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। उन्होंने पत्र के द्वारा यह भी सूचना दी है कि अब यह परीक्षा इस महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी