राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चकिया गांव में दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षो से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष की केशव सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि संध्या समय वह साइकिल से भगवानपुर बाजार यूरिया खाद खरीदने के लिए जा रहे थे उसी क्रम में विकास कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, सुरेश सिंह, गीता देवी, अपने-अपने हाथों में लाठी-डंडा लेकर एकमत होकर घेर लिए और मारने लगे। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए और जमीन पर गिर पड़े। आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और जख्मी हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे पक्ष के विकास कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके पट्टीदार केशव सिंह से जमीनी बटवारा के लिए पंचायती हो रहा था। उसी बीच पंचों का बात नहीं मानते हुए केशव सिंह, चंद्रावती देवी उनके पिताजी के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर कुदाल से मारकर उनके पिताजी को जख्मी कर दिया। बीच-बचाव करने आये उनकी मां और वे तो उन लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट के दौरान केशव सिंह उनकी मां का कपड़ा फाड़ दिया जिससे वह बेपर्दा हो गई। मारपीट के दौरान फोकट से दस हजार रुपये निकाल लिये। झगड़ा के बाद केशव सिंह का पुत्र रंजन सिंह और राजेश सिंह उनके भाई के मोबाइल पर फोन कर धमकी देता हैं कि हम लोग घर आएंगे तो तुम्हें जान से मार देंगे। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा