- लाइब्रेरियन राजेश ने अपनी लिखी पुस्तक एमएलसी को भेंट किया
प्रो. अजीत कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा स्थित अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव को विद्यालय के लाइब्रेरियन सह लेखक राजेश कुमार सिंह ने अपनी लिखी पुस्तक तथ्यों की जुबानी भेंट की। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने लेखक श्री सिंह के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक सभी पाठकों सहित विशेष रुप से छात्रों के लिए काफी ज्ञानवर्धक, रोचक व सामयिक किताब है। वहीं लेखक राजेश ने कहा कि यह पुस्तक अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर जाकर कोई भी पाठक इसे आसानी से घर बैठे भी मंगा सकता है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण भगवान यादव, लिपिक मिथिलेश कुमार तिवारी, वीरेन्द्र यादव, शिक्षक रंजन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, आफताब आलम, सारिका द्विवेदी, संदीप कुमार दुबे, अली राजा, अंजलि कुमारी, विनीता प्रियम, मुकेश साह, धमेंद्र गिरी व पंकज कुमार आदि अन्य मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन