राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन सारण के डीएम राजेश मीणा ने किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में डीएम ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने में बड़े मददगार होते हैं उन्होंने अपने बचपन की याद को उपस्थित छात्रों के साथ साझा करते हुए कहा कि बचपन में वे बहुत क्रॉसवर्ड खेला करते थें। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें आगे की तैयारी में काफी फायदा हुआ। आगत अतिथियों का स्वागत डीईओ कौशल किशोर ने किया। इस अवसर पर डीपीओ दिलीप कुमार डीपीओ धनंजय पासवान समेत अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थें। जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के तहत कुल 6 स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में बी सेमिनरी स्कूल छपरा के छात्र आकाश कुमार ने प्रथम , राजेन्द्र कॉलेजिएट छपरा के आदित्य कुमार ने द्वितीय एसकेएचएस केवानी की प्रियांशी कुमारी ने तृतीय , राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय मसरख के शंभु प्रसाद को चतुर्थ तथा बीएनएचएस, महम्मदपुर के आदित्य कुमार को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। पेन्टिंग प्रतियोगिता में रामअवतार उच्च विद्यालय शोभेपुर परसा बबली कुमारी को प्रथम, गर्ल्स स्कूल छपरा की लक्ष्मी वर्मा को द्वितीय, रामानंद उच्च विद्यालय रामपुर, दरियापुर की शेफाली कुमारी को तृतीय घोषित किया गया। स्पेलिंग – बी प्रतियोगिता में एसआरसीसी 10+2, इसुआपुर की काजल कुमारी को प्रथम, जय गोविंद उच्च विद्यालय दिघवारा के भीम राय को द्वीतिय तथा गाँधी स्मारक उच्च विद्यालय कोपा जलालपुर के आशिया फिरदौस को तृतीय घोषित किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय अतरसन एकमा की छात्र खुशी कुमारी को प्रथम, राय साहब कालिका उच्च विद्यालय पैगा अमनौर के हिमांशु कुमार को द्वितीय तथा महुलीचकहन इसुआपुर की सादिया मुस्कान को तृतीय घोषित किया गया। वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय परसोना, एकमा की छात्रा स्नेहा कुमारी को प्रथम, एम क्यू एच पचरुखी के उत्पल कुमार को द्वितीय, बी सेमिनरी स्कूल के छात्र के वैभव कुमार को तृतीय तथा उच्च विद्यालय मढ़ौरा के सचिन कुमार को चतुर्थ घोषित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में के पी एच एस गंगाजल सोनपुर के छात्र साहिल कुमार को प्रथम, उच्च विद्यालय विनोद एकमा की छात्रा सलोनी को द्वितीय, कपिल देव उच्च विद्यालय सिसई की छात्रा रेशमी सिंह को तृतीय घोषित किया गया। सभी चयनित प्रतिभागियों को मेडल ,प्रशस्ति पत्र व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा