- पुलिस बोली-जांच जारी की जाएगी कड़ी कार्रवाई
राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से चाकू के बल पर चार युवकों द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। यह खबर गांव में फैलते ही सनसनी फैल गई। इसे लेकर सोमवार को रोती पिटती युवती अपने परिजनों के साथ दरियापुर थाना पहुंची तथा पुलिस की घटना से अवगत कराया। युवती ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को एक आवेदन भी सौंपा है। युवती का कहना है कि वह खेत में शौच को निकली थी इसी बीच गांव के ही चार युवक चाकू का भय दिखाकर बारी-बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया। चारों युवक ने घटना के अंजाम देने के बाद धमकी दी कि अगर पुलिस की इसकी भनक भी लगी तो वह उसे जान से मार देगा। युवती ने बताया कि यह घटना बीते 5 तारीख की है उसकी मां अपने संबंधी के यहां दिल्ली गई हुई थी। उसने घटना के बारे में अपनी मां को बताया। सोमवार को माँ के वापस घर लौटते ही उसके साथ पहुंचकर पुलिस को इस घटना से अवगत कराया। इस संबंध में दरियापुर थाना अध्यक्ष देवानंद कुमार ने बताया कि युवती के आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है। दरियापुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना काफी बढ़ गई है। इसके पूर्व भी एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा