मशरक: बाढ़ के पानी से घिरा मुखिया अजीत कुमार सिंह का आवास
पंकज कुमार सिंह।राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बीजेपी नेता सह बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह के बहरौली नदी स्थित आवास परिसर बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुका है। मुखिया आवास के चारों तरफ जलमग्न दिखाई दे रहा है आपको बता दें कि बहरौली पंचायत के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत व बचाव कार्य के लिए मुखिया आवास का उपयोग किया जा रहा था यही से खाद्य सामग्री का पैकेट तैयार कर वितरण किया जा रहा था जो कि खुद बाढ़ की पानी से घिर चुका है। मुखिया आवास में लगभग दो से तीन फीट बाढ़ का पानी लगा हुआ है। मुखिया अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बहरौली नदी स्थित आवास परिसर में पानी लगने के कारण बाढ़ प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में कठिनाई हो रही है राहत और बचाव कार्य के लिए नवयुवकों की टीम बनाई गई है। जो बाढ़ पीड़ित लोगों के घर तक पहुंच कर उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं आपको बता दें कि प्रखंड के कई पंचायतों के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, बाढ़ की पानी से लोग घिर चुके हैं। और लोग जरूरी चीजों को लेकर अपने घरों से उच्चे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम