अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने चन्दा इकट्ठा कर खुद के श्रमदान से बना ली चचरी पुल
◆सरायबक्स वार्ड 12 में सड़क की स्थिति जर्जर
◆सड़क पर बह रही कमर तक पानी कभी डूब सकता है कोई बच्चा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत अंतर्गत सराय बॉक्स वार्ड नंबर 12 में सड़क की स्थिति काफी जर्जर व नारकीय हो चुकी है। बरसात में लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। वही सराय बक्स लँगड़ी पर पिछले दिनों मिट्टी का सड़क बारिश के पानी से बह गई। ग्रामीणों ने अमनौर बीडीओ सीओ से लेकर विधायक मुखिया समेत अन्य लोगों को सूचना दी पर किसी ने ग्रामीणों के दर्द को नही समझा।ऐसे में ग्रामीणों को मुख्य मार्ग एनएच 722 तक आने, अस्पताल एवं बाजार जाने में काफी परेशानी होने लगी। बाद में हार कर ग्रामीणों ने खुद का चन्दा लगाकर सैकड़ों बॉस इकट्ठा किया और श्रमदान देकर चचरी का पुल तैयार कर लिया। शिवपूजन राय बुधन राय चंद्रिका राय फुलेना राय मनु राय ललन राय रामलाल राय उपेंद्र प्रसाद यादव सिकन्दर राय मुकेश कुमार सुमित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत गांव में नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया परंतु कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया।नाला का कार्य पूरा भी नही हुआ।उस वक्त ग्रामीण स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सदस्य को सड़क में साइफन देने की मांग की परंतु टालमटोल करते हुए साइफन नहीं लगाया गया।ग्रामीणों ने बताया कि पास में ही नदी सड़क नही होने से कभी कोई बच्चा डूब सकता है।जिसके कारण बरसात के पानी नदी में जाने लगी और बहाव से रोड कट गया। बार-बार वार्ड सदस्य मुखिया एवं विधायक को कहने पर किसी ने नहीं सुना अंत में हारकर ग्रामीण खुद चचरी पुल तैयार किए हैं।यदि चुनाव से पहले सड़क नहीं बनता है तो चुनाव के वक्त सभी ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत अंतर्गत सराय बॉक्स वार्ड नंबर 12 में सड़क की स्थिति काफी जर्जर व नारकीय हो चुकी है। बरसात में लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। वही सराय बक्स लँगड़ी पर पिछले दिनों मिट्टी का सड़क बारिश के पानी से बह गई। ग्रामीणों ने अमनौर बीडीओ सीओ से लेकर विधायक मुखिया समेत अन्य लोगों को सूचना दी पर किसी ने ग्रामीणों के दर्द को नही समझा।ऐसे में ग्रामीणों को मुख्य मार्ग एनएच 722 तक आने, अस्पताल एवं बाजार जाने में काफी परेशानी होने लगी। बाद में हार कर ग्रामीणों ने खुद का चन्दा लगाकर सैकड़ों बॉस इकट्ठा किया और श्रमदान देकर चचरी का पुल तैयार कर लिया। शिवपूजन राय बुधन राय चंद्रिका राय फुलेना राय मनु राय ललन राय रामलाल राय उपेंद्र प्रसाद यादव सिकन्दर राय मुकेश कुमार सुमित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत गांव में नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया परंतु कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया।नाला का कार्य पूरा भी नही हुआ।उस वक्त ग्रामीण स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सदस्य को सड़क में साइफन देने की मांग की परंतु टालमटोल करते हुए साइफन नहीं लगाया गया।ग्रामीणों ने बताया कि पास में ही नदी सड़क नही होने से कभी कोई बच्चा डूब सकता है।जिसके कारण बरसात के पानी नदी में जाने लगी और बहाव से रोड कट गया। बार-बार वार्ड सदस्य मुखिया एवं विधायक को कहने पर किसी ने नहीं सुना अंत में हारकर ग्रामीण खुद चचरी पुल तैयार किए हैं।यदि चुनाव से पहले सड़क नहीं बनता है तो चुनाव के वक्त सभी ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि