मशरक में बाढ़ का पानी एसएच-90 पर चढ़ा, आवागमन ठप्प
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
मशरक (सारण)। मशरक-महम्मदपुर एसएच-90 पर मंगलवार की रात्रि से ही बाढ़ का पानी सड़कों पर चढ़ने से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है। वही रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए वहा बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिये गये हैं। जिससे पैदल पानी पार करने वालों की जिंदगी किसी पल मौत मे बदल जाएंगी पता ही नही चलता है। सड़कों पर तेज पानी से आवागमन पुरी तरह से बन्द हो चुका है।पानी मुख्य सड़क पर चढ़ता देख मशरक थाना क्षेत्र के पास ही मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने अस्थायी बेरियर लगा कर बड़े मालवाहक से लेकर छोटे कार तक की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बताते चलें की गोपालगंज के तरफ जाने-आने की एक मात्र सड़क अब बाढ़ की भेंट चढ़ गया है। जिस कारण आपातकालीन सेवा संकंट में हैं।यदि सड़क निर्माण विभाग चाहें तो वहां सड़क पर मेंटल गिट्टी गिराकर सड़क को चलने लायक बनाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी सारण से सड़क की अविलंब मरम्मत की मांग की है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम