राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा आज सारण समाहरणालय सभाकक्ष में 158 नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नव नियुक्त राजस्व कर्मचारीगण को कर्तब्यबोध का पाठ पढ़ाते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी अपने- अपने दायित्वों का पूरी तरह निष्पक्षता एवं ईमानदारी से निवर्हन करें। बताया गया कि सभी नव नियुक्त राजस्व कर्मचारीगणों को प्रशिक्षण 15 सितम्बर से 28 सितम्बर 2022 तक जिला परिषद सभागार में दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबों की उपस्थिति शत-प्रतिषत अनिवार्य बताई गयी। जिला पदाधिकारी महोदय ने कर्तब्यबोध के साथ जिम्मेवारी का अहसास कराते हुए कहा कि प्रषिक्षण के दौरान गंभीरता से कार्यों को समझें।
जिलाधिकारी ने सबों के लिए नया कार्य होने के कारण सीखने की प्रवृति विकसित करने की सलाह दी। राजस्व विभाग के आधुनिकीकरण की जानकारी देते हुए बताया गया कि तकनीक का प्रयोग पारदर्षिता एवं कार्य के निष्पादन में तेजी जाने के लिए किया जा रहा है। इसलिए तकनीकि दक्षता को अनिवार्य बताया गया। इससे जरुरतमंद लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और कार्य निष्पादन मे आसानी होगी। इस दौरान सभी नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी से परिचय प्राप्त किया गया। उपस्थित अपर समाहत्र्ता डॉ गगन ने सबों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताई जाने वाली बातों को गंभीरता से सीखने की सलाह दी। भूमि सुधार उप समाहत्र्ता सदर, छपरा- सह- स्थापना उप समाहत्र्ता पुष्पेश कुमार ने सरकारी कर्मियों के कार्य कौशल एवं आचरण व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित नव नियुक्त राजस्व कर्मचारीगणों को दी।




More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन