अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। दिव्यांगो को मुख्यधारा मे लाने के लिए केन्द्र सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की हैं, उक्त बाते महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के प्रखंड सभागार में कही। वे भारत सरकार के उपक्रम “एलिम्को “द्वारा दिव्यांग जनो के लिए आयोजित सर्वेक्षण शिविर मे बोल रहे थे। उन्होने कहा कि जनता की सेवा परमात्मा की सेवा है। उसमे भी दिव्यांग जनो की सेवा। उन्होने कहा कि दिव्यांगो का सर्वेक्षण के बाद आवश्यकता के अनुसार उन्हे कृत्रिम उपकरण मुहैय्या कराया जाएगा। हमारा प्रयास है कि जरूरत के अनुसार उन्हे हर संभव मदद हो। उन्होंने पूर्व मे दिए गए दिव्यांगों को श्रवण यंत्र, ट्राई साईकिल सहित स्वचालित रिक्शा की चर्चा करते हुए दिव्यांगों को मिलने वाली योजनाओं की भी चर्चा की।इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद,प्रमुख उपेन्द्र सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने संयुक्तरूप से किया। मौके पर सर्वेक्षण टीम एलिम्को के पदाधिकारी, कर्मी सहित भाजपा के वरिष्ट नेता वृजमोहन सिंह, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, उमेश तिवारी, हेमनारायण सिंह, उपप्रमुख संजय यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, सुभाष सिंह, राजन तिवारी, फणीन्द्र सिंह, संजय सिंह, गुड्डू चौधरी, अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर पासवान, मनोज पांडेय सहित क ई अन्य भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा