प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। लंबे इंतजार के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा मंगलवार के दिन स्नातक प्रतिष्ठा सत्र 2022 – 25 के लिए नामांकन लिस्ट की प्रथम सूची जारी कर दिया गया। गौरतलब है कि सारण, सिवान, गोपालगंज जिले में जितने भी स्नातक स्तर के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय है,उन महाविद्यालयों में स्नातक प्रतिष्ठा में नामांकन के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा प्रथम सूची मंगलवार को जारी किया गया। जिसमें करीब 26000 छात्र छात्राओं को मौका दिया गया है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों में करीब 40,000 स्नातक प्रथम खंड के लिए सीट उपलब्ध है। जिसमें मेधा सूची के आधार पर विभिन्न प्रतिष्ठा विषयों को सम्मिलित करते हुए 26000 की सूची जारी की गई है। इन छात्रों को 20 सितंबर तक प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन करा लेना है। मेधा सूची निकलने से छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है। क्योंकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट निकले हुए बहुत दिन हो गया था तथा आवेदन देकर के छात्र नामांकन के लिए इंतजार रथ थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा