पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन पंचायत के पदुमपुर गांव में मंगलवार को घास काटने चवर में गये शख्स की डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक के शव को थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक पदुमपुर गांव निवासी बेलास राय का 41 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र राय हैं। घटना के बारे में मौके पर मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि परिजनों के द्वारा सुचना मिली की मृतक मवेशी के लिए घास काटने चवर में गया था वही पर डूबने से मौत हो गई मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम चवर में घास काटने गया था देर रात तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं चल पाया मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा शौच जाने के दौरान चवर में गहरे पानी में डूबे अवस्था में सुचना दी गई। जहां पानी से निकाला गया तो उसकी मौत हो गई थी। मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं और उसको तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता है। मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मुवाअजा दिलवाया जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि