राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड के गौसपुर स्थित उत्क्रमित माध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हिंदी दिवस प्रधानाध्यापिका अनीता पांडेय की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के द्वारा हिंदी दिवस मनाए जाने के महत्व को बताया गया। शिक्षक कमल कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के लगभग दो वर्ष बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा की ओर से एक मत लाकर हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया। इसके बाद हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए प्रयास किए गए। हिंदी हमारी राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के साथ ही अनेकता में एकता के सूत्र में देशवासियों को पिरोने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि राट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के आग्रह पर 14 सितंबर 1953 को सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया गया था। जिसके बाद से हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में एचएम अनीता पांडेय, शिक्षक दिग्विजय कुमार गुप्ता, योगेश सिंह, कमल कुमार सिंह, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, राज मोहम्मद अंसारी आदि अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा