राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के गुर्दाहां कला स्थित संत धरणी नगर से बुधवार को गाजे बाजे के साथ निकली भब्य कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ हो गया। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने माँझी के प्रसिद्ध राम घाट से पवित्र सरयू का जल लेकर माँझी चट्टी एवम माँझी प्रखंड मुख्यालय तथा शनिचरा बाजार होते हुए संत धरणी नगर पहुंचे जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ यज्ञ प्रारम्भ हो गया। यज्ञ के संयोजक हरिभजन महतो तथा विद्या महतो ने बताया कि 14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलने वाले उक्त यज्ञ में महर्षि मेंही ध्यान योग आश्रम पूर्णिया के पूज्यपाद स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करेंगे। कथावाचन सुबह तथा शाम को दो सत्रों में आयोजित किया गया है। 20 सितंबर को समापन के अवसर पर महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा