राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। हिंदी दिवस के अवसर पर मांझी अंचल के बलेसरा पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बनियापुर के परिसर में”हिंदी की दशा एवं दिशा”विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने की। अपनें संबोधन में उदयशंकर गुड्डू ने कहा कि हिंदी भारत के माथे की बिंदी है जिसने जन-जन को जोडने में एकता का सूत्र स्थापित किया है। हिंदी ही थी जिसके बल पर देश के महापुरुषों के साथ राष्ट्र कवियों ने भी देशभक्ति का हुंकार भरा था जिसमें हिंदी का विशेष रुप से उल्लेखनीय योगदान रहा है। आज के वर्तमान परिवेश में जब हिन्दी को एक साजिश के साथ कमजोर करने की कोशिश हो रही है इस स्थिति में आज के वर्तमान परिवेश में हिंदी को समृद्ध करके ही देश को एकता के सूत्र में बांधा जा सकता है क्योंकि हिंदी हिन्दुस्तान की आत्मा है। मौके पर उपस्थित रहे विद्यालय के शिक्षक रामबाबूराम,वीरेश राय,अरविंद कुमार सिंह के अलावे छात्र-छात्राओं सहित शिक्षा समिति से जुडे सदस्यों एवं दर्जनों की संख्या में अभिभावक ने हिन्दी भाषा को समृद्ध करने हेतु हिंदी को प्रसार -प्रसार करने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने हिंदी में काव्य पाठ भी किया जिसमें वर्ग पांच की छात्रा पायल कुमारी,आदित्य कुमार, सन्नी कुमार,काजल कुमारी व दिव्या ने भाग लेकर वाहवाही एवं ताली बटोरी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा