राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। हिंदी दिवस पर मशरक के कई विद्यालयों कार्यक्रम आयोजित हुआ। चेतना सत्र , छात्र छात्रा उपस्थिति से लेकर अन्य कार्य हिंदी में करने का प्रयास हुआ। आज के दिन बच्चे कक्षामें प्रवेश के पूर्व मे आई कमिंग और प्रजेंट सर की जगह क्या मैं अंदर आ सकता हू एवम उपस्थित श्रीमान कहते सुने गए। राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल , वरीय शिक्षक संजय कुमार सिंह , डा मनोज कुमार सिंह , विजय कृष्ण त्रिपाठी , रामप्रवेश पंडित सहित अन्य ने हिंदी की महता पर चर्चा की। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चैनपुर उतर टोला में शिक्षक सूरज कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने हिंदी दिवस पर एकांकी एवम लेखन से जीवन में हिंदी को शामिल करने की नसीहत दी। अवध उच्च विद्यालय चैनपुर, केंद्रीय विद्यालय मशरक, उमवि गंडामण, मध्य विद्यालय सिसई, प्राथमिक विद्यालय ब्राहिमपुर, उमवि महेश छपरा बालक, कन्या मध्य विद्यालय मशरक में हिंदी दिवस स्मारोहपूर्व मनाया गया। इनमे से कई विद्यालयों में हिंदी दिवस मनाते हुए हिंदी पखवाड़े की शुरुआत की गई । जिसमे छात्रों के लिए कक्षवार पेंटिंग , भाषण , निबंध लेख सहित अन्य प्रतियोगिता पखवाड़े के तहत प्रतिदिन कराने का निर्णय लिया गया। बताते चले कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी ने सभी विद्यालयों को हिंदी दिवस मनाने का निर्देश जारी किया था । बावजूद इसके अधिकांश विद्यालय ने इसकी अनदेखी की जिसकी वजह से अधिकांश स्कूली बच्चे राजभाषा हिंदी की महता समझने से आज भी वंचित रहे। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मो आसिफ एवम थाना परिसर में थानाध्यक्ष डा रितेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा