राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नगर पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा थाना स्तर पर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा से थाना स्तर पर नगर पंचायत चुनाव को की गयी तैयारियों की समीक्षा की गई वहीं डीएसपी मढ़ौरा ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश चुनाव को लेकर दी। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है सभी पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर ले और उसका एक रोड मैप तैयार कर ले। सुरक्षा की सारी तैयारी पहले ही कर वरीय पदाधिकारियों को सुचित करें। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव के दौरान सरकार की ओर से जो भी मानक निर्धारित किए गए हैं, उसमें किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण चुनाव करने की अपील करने का भी निर्देश दिया। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि शांतिपूर्वक और निष्पक्ष नगर पंचायत चुनाव संपन्न करवाना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर हैं और सभी लोग प्रसाशन की मदद करें। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन कि ओर से कुछ लोगों को थाना बदर किया जाएगा। यह निर्णय बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत नगर पंचायत चुनाव में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की प्रक्रिया पूर्ण पंचायत चुनाव के अंतिम चरण होने तक के लिए लागू रहेंगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा