राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। हिन्दी दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड नंबर चार में स्थित कवि व शिक्षक अरविंद श्रीवास्तव के आवासीय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त डाकपाल प्रेमनाथ मिश्र व संचालन प्रो अवध विहारी मिश्र ने किया। इस दौरान हिन्दी दिवस का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मांझी प्रखंड के शीतलपुर गांव निवासी व एकमा मुख्य डाकघर से सेवानिवृत्त कर्मी सह भोजपुरी भाषा के कवि व साहित्यकार पंडित व्यास मिश्र के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील कर दिया गया।इस अवसर पर पं. व्यास मिश्र के चित्र पर एकमा, मांझी व लहलादपुर क्षेत्र के कवियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों व पत्रकारों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर नरेन्द्र प्रताप मिश्रा, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, कामरेड अरुण कुमार, प्रो. अवध विहारी मिश्र, प्रेमनाथ मिश्र, राघव पांडेय, तेज प्रताप पांडेय, जितेंद्र सिंह, कवि व साहित्यकार प्रो. अवध विहारी मिश्र, अरविंद श्रीवास्तव, दिवाकर उपाध्याय, डॉ सुनील कुमार सिंह, राम लाल यादव, सकलदेव यादव, ब्रजेश कुमार तिवारी, वकील गिरी, सुनील पंडित, मृत्युंजय कुमार मिश्र, राजेंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुमार आदि ने दिवंगत पंडित व्यास मिश्र के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने अपनी शोक संवेदना जताते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति ईश्वर से प्रार्थना की गई। उल्लेखनीय है कि भोजपुरी के लेखक व कवि पं. व्यास मिश्र की हृदय गति रुकने से रविवार को उनके पटना स्थित निवास पर निधन हो गया था। वह लगभग 80 साल के थे। वह अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री, बहू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके एक मात्र पुत्र सैन्य अधिकारी व एक अविवाहित पुत्री पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ी है। सोमवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव शीतलपुर लाया गया था। इसके बाद अंतिम संस्कार सरयु नदी के तट पर किया गया। जहां पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी