राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (अर्जुन कुमार)। नीट रिजल्ट के साथ ही हर वर्ष की तरह इस बार भी कई ऐसी प्रेरणादायक सफलता की कहानियां सामने आईं, जिसमें विषम परिस्थितियों में छात्रों ने तैयारी कर, बेहद कठिन माने जाने वाली इस परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। ऐसी ही कहानियां हैं जहां किराना दुकानदार के बेटे ने नीट परीक्षा क्रैक कर. छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपूर गांव निवासी स्व. सुग्रीव सिंह का पोता और मनोज सिंह का पुत्र रवि कुमार ने नीट यूजी में 631/720 ऑल इन्डिया 8920 वीं रैंक और ओबीसी केटेगरी रैंक 3338 हासिल कर गांव का नाम रौशन किया है। पिता मनोज सिंह चाहते हैं कि उनका बेटा एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले. पिता मनोज सिंह फरिदाबाद में किराना की दुकान चलाते हैं उन्होंने ने बताया कि रवि ने दूसरे अटेम्प्ट में परीक्षा को क्लियर किया है। पिछले वर्ष अपने पहले चांस में परीक्षा क्लियर नहीं कर पाए थे। लेकिन कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद नीट की परीक्षा क्लियर कर उन्होंने साबित कर दिया है कि सच्ची लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। रवि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता और गुरुजनों को दिया। सुदीश यादव,हरिलाल गुप्ता, मुनीब कुशवाहा, डॉक्टर आशीष मोर्या, पूर्व मेयर अनीता गोस्वामी बिनोद गोस्वामी, हरिलाल सिंह कुशवाहा, महेश गोयल मुन्ना प्रसाद (लुधियाना) पत्रकार अर्जुन सिंह ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी