- स्नातक एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट में 26 हजार छात्रों का नाम जारी
- छात्र-छात्राओं को 23 सितंबर तक एडमिशन कराने का मौका
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि में स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-25 में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। फर्स्ट मेरिट लिस्ट में 26 हजार छात्रों का नाम जारी किया गया है। यहां बता दें कि कुल 36 हजार सीट है। पहले 32 हजार था अब चार हजार और बढ़ाया गया है। 52 हजार छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन किये है। फर्स्ट मेरिट लिस्ट वाले छात्रों को आगामी 23 सितंबर तक एडमिशन का मौका दिया गया है। निर्धारित अवधी में अपना नामांकन नहीं कराने वाले अभ्यर्थी का दावा स्वत: ही समाप्त माना जाएगा। विवि के निर्धारित बेबसाइट पर छात्र मेरिट लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकेंगे। उधर राज्य सरकार द्वारा संबद्धता प्राप्त विषय में निर्धारित सीट वृद्धि से अधिक किसी भी स्थिति में नामांकन नही लिया जाएगा। फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों के एडमिशन की डिटेल प्रतिदिन निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करना होगा। 23 के बाद फर्स्ट लिस्ट में शामिल छात्रों का दावा आगे मान्य नहीं होगा। नामांकन के बाद भी सीट खाली रहने की स्थिति में विवि प्रशासन रिक्तियों के अनुसार सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी करेगी।
छात्राओं व एससी-एसटी के छात्रों की भेजनी है संख्या:
स्नातक पार्ट वन में एडमिशन लेने वाले छात्राओं व एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या सहित सभी डिटेल 10 दिनों के अंदर संबंधित कॉलेज के प्राचार्य को फैकल्टी व सब्जेक्ट के अनुसार विवि को उपलब्ध कराना होगा। बताते चलें की सरकार द्वारा स्नातक स्तर की पढ़ाई में सभी वर्ग की छात्राओं का निशुल्क एडमिशन तथा एससी व एसटी वर्ग के सभी छात्रों का निशुल्क एडमिशन का निर्देश जारी किया है। हालांकि कॉलेजों द्वारा एडमिशन मद में पैसा लिया जा रहा है। विवि के पास उपरोक्त छात्राें की सूची मिलने पर विवि राज्य सरकार के पास प्रतिपूर्ति के लिए भेजेंगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा