- बच्चे के शव को बंद कर भागे अस्पताल कर्मी, दलाल ने पहुंचाया नर्सिंग होम
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रामलीला मठिया स्थित एक निजी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं इस घटना के बाद अस्पताल कर्मी बच्चे के शव को अस्पताल में ही बंद कर फरार हो गये। जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। मृत महिला दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी चौहान पट्टी निवासी सतीश कुमार गुप्ता की पत्नी नेहा देवी बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सतीश कुमार अपनी पत्नी को प्रसव वेदना के बाद छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। प्रसव पीड़िता नेहा देवी को सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद सतीश साेच विचार कर ही रहा था, तभी छपरा सदर अस्पताल में मौजूद आनंद नामक दलाल उसे नॉर्मल डिलीवरी कराने का झांसा देकर रामलीला मठिया स्थित रेणुका पाॅलिक हॉस्पिटल ले गया। जहां उसके द्वारा मरीज को ब्लड चढ़ाए जाने के बाद बताया गया कि ऑपरेशन से बच्चा होगा और ऑपरेशन भी करवा दिया गया। लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति बिगड़ती गई जबकि बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद उसके द्वारा आनन-फानन में एंबुलेंस कर उस महिला को पटना भेजा गया, लेकिन कुछ पल में ही महिला ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन एंबुलेंस लेकर वापस वहां पहुंचे तब तक इस बात की सूचना मिलने पर नर्सिंग होम के चिकित्सक व कर्मचारी बच्चे के शव को अंदर ही बंद कर फरार हो गये। जिसके बाद मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने नर्सिंग होम का ताला खुलवा कर बच्चे के शव को बाहर निकलवाया। समाचार प्रशासन इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि