राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा जिले में नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट नियोजन पत्र दिया जाएगा इसकी जानकारी देते हुए श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 16 सितंबर को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र यानी डीपीआरसी में नियोजन मेला नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है। इसलिए नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के अधिकारिक पोर्टल www-ncs-gov.in पर निबंधन करा सकते हैं। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना ऑनलाइन निबंधन निर्धारित पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। उन्होंने बताया कि 100 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। नियोजन कैंप में स्कील्स कॉनेक्ट, दिल्ली के द्वारा प्रोडक्शन ऑपरेटर, एसेंबली डिपार्टमेंट में भर्ती शिविर के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थी का शैक्षणिक योग्यता दस प्लस टू, आई.टी.आई अथवा डिप्लोमा पास होना आवश्यक है। वेतनमान दस प्लस टू उत्तीर्ण के लिए 9350, आई.टी.आई के लिए 10483 एवं डिप्लोमा पास अभ्यर्थी का वेतन 10483 रुपया होगा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम