राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)।आसन्न नगरपालिका चुनाव के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा में चल रहे नामांकन दाखिल प्रक्रिया के छठें दिन गुरुवार को रिविलगंज नगर पंचायत से निवर्तमान मुख्य पार्षद अमिता यादव ने मुख्य पार्षद पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश को पालन करते हुए अपने प्रस्तावक एवं समर्थक के साथ अमिता यादव ने निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी अर्शी शाहिन के समक्ष जरुरी पेपर के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर मुख्य पार्षद पद से चुनाव लड़ने हेतु दावेदारी पेश किया गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अमिता यादव ने कहा कि रिविलगंज की सम्मानित जनता-जनार्दन के आदेश एवं आशीर्वाद से चुनावी मैदान में आ रही हूं। विगत पांच सालों में रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के पद पर रहते हुए मैंने क्षेत्र का विकास के साथ जनता का उचित सम्मान देने का कार्य की हूं। पांच वर्षों में रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में बहुत विकास कार्य हुआ है। भेदभाव को मिटाने एवं सबको एक साथ ले चलने का कार्य की हूँ। मुझे रिविलगंज की जनता पर पूरा भरोसा है। क्षेत्र के विकास में गति प्रदान करने के लिए पुनः जनता मुझे ही चुनेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता में रिविलगंज नगर क्षेत्र में खेल एवं खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम एवं प्रखंड एवं अंचल कार्यालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा