राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राष्ट्रीय जनता दल ने बेगूसराय में कुछ शरारती तत्वों द्वारा लोगों पर जानलेवा हमला करने वाली घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए घोर निंदा की है। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव एवं सहकारिता नेता राधेकृष्णा प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा है कि जबसे बिहार की सत्ता से भाजपा बेदखल हुई है, इनके नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। सत्ता के वियोग में पूरी तरह से बौखलाहट की स्थिति में आ गये हैं। पूरे देश से विपक्ष विहीन भारत बनाने की सोच को बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार की एकता से भाजपा के मंसूबे चकनाचूर हो गए हैं। हरेलाल यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश महाराष्ट्र, गोवा एवं झारखंड मणिपुर में ईडी सीबीआई इनकमटैक्स एवं अथाह रुपये के बल से विपक्षी दलों के विधायकों को खरीद फ़रोख़्त का, जो लोकतंत्र विरोधी खेल खेली और आज भी खेल रही है, वह बिहार में सफल नहीं हुई। जिसके बौखलाहट में अब अपराधियों के सहारे बिहार की धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय की जनता राज को बदनाम करने की खेल खेल रही है। जो किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगा। सरकार किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शने नहीं जा रही है। बेगूसराय की घटना का बहुत जल्द पर्दाफाश होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा