रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में इंजीनियर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने जिले के इंजीनियरों को सम्मानित किया। इंजीनियर संघ के अध्यक्ष सह रोटरी छपरा के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अमरेश मिस्र ने रोटरी को धन्यवाद दिया और कहा कि आज भी पढ़े लिखे और जानकर इंजीनियर की बहुत कमी है। हमारा संघ समय समय पर इंजीनियर के लिए कार्यशाला आयोजित करते रहती ताकि सभी लोग अपडेट होते रहे। अपने संबोधन में रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इंजीनियर समाज के राष्ट्र निर्माता होते हैं।बड़े बड़े बिल्डिंग बनाने में इनकी अहम योगदान रहता है मैं सभी से अपील करता हूं कि बिना इंजीनियर के सलाह लिए कोई भी कार्य न कराएं नहीं तो कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है। रोटरी अध्यक्ष डॉक्टर पार्थ सारथी गौतम ने कहा कि बिना इंजीनियर बेहतर समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। सड़क हो घर हो या फिर पुल पुलिया हो इसे बनाने में इंजीनियरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और सही निर्माण से ही देश का विकास होता है। अतिथियों का स्वागत सचिव सुमेश कुमार ने किया। इस मौके पर सम्मानित होने वाले इंजीनियरों में बालेश्वर प्रसाद सिंह, कृष्णमूर्ति पांडेय, अमितेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, अजीत कुमार सिंह, राहुल चंद्र, रमाकांत सिंह, कुमार दिव्यांशु, राजेश कुमार का नाम शामिल है। कार्यक्रम में रोटरी के सदस्य भी शामिल हुए। वहीं केक काटकर इस दिवस को यादगार बनाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा