राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। जदयू के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सारण जिला के संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह सोनपुर के भरपुरा पहुंचे। वहां पहुंचकर सिंह ने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जदयू की सदस्यता दिलाने की बात कही उन्होंने बताया कि पंचायत स्तरीय 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति में से एक पंचायत प्रभारी बनाना है और जिलास्तर के बनाए गए प्रभारी के देख रेख में सघन सदस्यता अभियान को सफल बनाना है 18 सितंबर प्रखंड के प्रत्येक पंचायत अध्यक्ष एवं प्रभारी के उपस्थिति में शुरू करना है और 23 सितंबर को प्रगति रिपोर्ट देना है और 30 सितंबर को जिला कार्यालय को जमा करना है। इस मौके पर राज्य परिषद सदस्य आनंद किशोर चंदेश्वर भारती शंकर मालाकार प्रियदर्शी कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा