राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। चोरों ने बुधवार की रात नयागांव थाना क्षेत्र के छितूपाकर में दो घरों में एक ही रात चोरी की घटना का अंजाम देकर पुलिसिया व्यवस्था को चुनौती दी है। इस दौरान चोरों ने 7000 रुपये नकदी समेत लगभग तीन लाख रुपए के जेवर मोबाइल फोन तथा अन्य सामान की चोरी कर ली। चोरों ने छीत्तू पाकर बिन टोली के रामायण महतो तथा परमा महतो की पत्नी सुमित्रा देवी के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर से चुराए गए पेटी को बगल के खेत में फेंक दिया। चोरी की सूचना गृह स्वामी ने नयागांव पुलिस को दी। सूचना मिलने के उपरांत कुछ ही समय के बाद पुलिस दोनों घरों का बारी बारी से मुआयना किया। चोरों ने सुमित्रा देवी के घर में दस्तक देकर पेटी को लेकर चले गए। गृह स्वामी का कहना था कि पेटी में सोने का मंगलसूत्र मांग टीका कान के झुमका कान के नथिया के अलावे चांदी के कई आभूषण रखे हुए थे। चोर सारा का सारा सामान लेकर चला गया वहीं पेटी तथा कुछ कपड़ा को बगल के खेत में फेंक दिया। दूसरी और वहां के रामायण महतो के घर में चोरों ने ₹7000 नगद की आलावे मोबाइल तथा अन्य कई सामान की चोरी कर ली। एक ही रात दो घरों में चोरी की इस बड़ी घटना के बाद ग्रामीणों में व्यवस्था के प्रति आक्रोश पनप रहा है। इसी माह में चोरों ने थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर एक बालू मजदूर किया चोरी की घटना का अंजाम देकर नगदी जेवर तथा अन्य सामान की चोरी कर ली थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से यहां लोगों के बीच भय व्याप्त है।
चोरी करने के बाद बिखरा समान।
चोरी करने के बाद बिखरा समान।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम