राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ाैरा (सारण)। अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चलाये गए संयुक्त छापामारी अभियान के तहत सीओ रविशंकर पाण्डेय ने जगहों पर छापामारी कर दो ट्रैक्टर सहित एक ट्रक को जब्त किया । मामले में सीओ ने ट्रैक्टर सहित ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। मढौरा- तरैया सड़क में धेनुकी गांव के पास पेट्रोल पम्प के पास अवैध रूप से बालू लदे महिन्द्रा ट्रैक्टर को पुलिस पदाधिकारी के साथ छापेमारी कर पकड़ा। ट्रैक्टर को जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालक शिल्हौरी निवासी संतोष कुमार राय के खिलाफ मढ़ौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है । शिल्हौरी आटा सड़क में छापामारी कर अवैध रूप से बालू लदे एसीटी ट्रैक्टर एवं एक दस चक्का ट्रक को जब्त कर लिया। सीओ के बयान पर ट्रैक्टर चालक शिल्हौरी निवासी हीरा लाल राय एवं ट्रक चालक कमालपुरा निवासी प्रदीप कुमार महतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा